कांग्रेस के 7 निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष किया प्रदर्शन, राहुल भी रहे मौजूद

 राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा मामले पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में शोर-शराबा और हंगामा करने वाले कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस निलंबन के विरोध में इन सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई सांसदों भी मौजूद रहे। इसके साथ ही इन लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार सांसदों के निलंबन पर अडिग है। सूत्रों ने कहा कि अगर गौरव गोगोई समेत निलंबित तमाम सांसद क्षमा भी मांगते हैं तो भी उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार गौरव गोगोई की सदस्यता को खत्म करने पर भी विचार कर रही है। मालूम हो कि घटनाक्रम की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था जो तमाम पहलुओं पर विचार कर रही है। दरअसल, गोगोई पर आसन से कागज छीनकर फाड़ने का आरोप है।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा और गाजियाबाद में 31 मार्च तक प्रशासन ने इन सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
आदेश में इस कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंकाओं को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
वृंदा करात ने हिंसा के आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने की याचिका दायर की
Image
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो गई है। भारत सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं।
Image